Share this News

जशपुर (KRB 24 News) : छत्तीसगढ़ में जशपुर के  कुनकुरी हर्रादाड़ के निवासी आर्मी के जवान की लद्दाख में मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक आर्मी के जवान  की लद्दाख में सड़क हादसे में  मौत हुई है।

ड्यूटी के दौरान ये  हादसा हुआ है। मृतक जवान के शव को  लद्दाख से विशेष विमान के जरिए  जशपुर लाने की  तैयारी की जा रही है।