Share this News
IPL 2025 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत में अश्विनी कुमार और रियान रिकेलटन का बड़ा हाथ रहा। तेज गेंदबाज अश्विनी ने अपने डेब्यू मैच में ही चार विकेट झटके, जबकि रिकेलटन ने तूफानी अर्धशतक जड़कर टीम की जीत पक्की की।
मुंबई इंडियंस के 23 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने अपने पहले ही IPL मैच में कहर बरपाते हुए 24 रन देकर चार बड़े बल्लेबाजों का शिकार किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम 16.2 ओवर में महज 116 रन पर सिमट गई, जो इस सीजन में KKR का सबसे कम स्कोर है। इसके जवाब में मुंबई ने 2 विकेट खोकर 117 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। अश्विनी ने अपने स्पेल में बेहतरीन लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की, जिससे KKR के बल्लेबाजों को टिकने का कोई मौका नहीं मिला। इस तरह वह IPL इतिहास में डेब्यू मैच में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए।
जीत का खुला खाता
जीत का खाता खुलने के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अश्विनी की तारीफ करते हुए कहा कि पहली जीत दर्ज करना बहुत संतोषजनक है, खासकर घरेलू मैदान पर। सभी खिलाड़ियों ने जीत में अपना योगदान दिया। इससे ज्यादा खुशी की कोई बात नहीं हो सकती। खिलाड़ियों को चुनना हमेशा एक चुनौती होती है। हमने सोचा कि अश्विनी आकर जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं, वह कर सकता है।
MI स्काउट्स का जताया आभार
उन्होंने कहा कि अश्विनी जैसे खिलाड़ियों का टीम में होना स्काउट्स की वजह से है। MI स्काउट्स ने सभी जगहों पर जाकर इन युवा खिलाड़ियों को चुना है। हमने एक अभ्यास मैच खेला और ऐसा लगा कि अश्विनी के पास वह जिप और लेट स्विंग है, उसका एक्शन अलग है। साथ ही वह बाएं हाथ का है। जिस तरह से उसने रसेल का विकेट लिया, वह बहुत अहम विकेट था। खासकर, जिस तरह से उसने क्विंटन का कैच लेकर शुरुआत की। एक तेज गेंदबाज को इतनी कमाल की गेंदबाजी करते देखना शानदार था। यह पूरी टीम के लिए अच्छा संकेत है कि हम टूर्नामेंट में अपना योगदान दें और जीत का आगाज करें।