Share this News

कोरबा पाली/19 मार्च 2025 (KRB24NEWS)
नगर पंचायत पाली अंतर्गत कई वर्षों पूर्व महिलाओ माताओं के द्वारा शारदा मंडली बना कर भजन कीर्तन,पाठ , मंदिर एवं प्रति माह किसी किसी श्रद्धालु श्रोतागणों के यहां कई घरों में मंडली के द्वारा भजन कीर्तन,पाठ ,किया जाता हैं । उन लोगों के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सामुदायिक भवन पाली में होली मिलन कार्यक्रम काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
