Share this News

टीएलएम के बिना अधिगम अधूरा है।यह विषय की समझ को सार्थक करते हुए बच्चों की स्कूल आने की प्रवृत्ति में शत-प्रतिशत वृद्धि करता है,जिससे बच्चे खेल-खेल में विषय का ज्ञान कर लेते हैं।उक्त उद्बोधन अन्तर्राष्ष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते विकासखंड शिक्षा अधिकारी पाली श्री श्यामानंद साहू ने विकासखंड स्तरीय टीएलएम निर्माण प्रतियोगिता/प्रदर्शनी कार्यक्रम माध्यमिक शाला नुनेरा पाली,सभागार में दिए। इसी परिपेक्ष्य में आज विकासखंड स्तरीय टीएलएम निर्माण प्रतियोगिता प्रदर्शनी का आयोजन माध्यमिक शाला नुनेरा पाली के चार कमरों में 54 संकुलों से प्रत्येक माध्यमिक शाला से एक प्रतिभागियों ने भाग लेकर कार्यक्रम को यादगार बनाया।सभी काउंटर व्यवस्थित रूप से सजे थे। शिक्षक-शिक्षिकाओं में ऊर्जा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था।आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के विशेष दिन होने के कारण भी नारी शक्तियों का वर्चस्व देखा गया।जोड़ घटाव,गुणा-भाग, प्रतिशत, दिनों के नाम,महीनों की संख्या,घड़ी में तीन कांटे का महत्व, पर्यावरण,संज्ञा-सर्वनाम, मृदा संरक्षण,यातायात के नियम हेलमेट का महत्व,ऑक्सीजन बचाने जैसे विधाओं को लेकर टीएलएम शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने प्रस्तुत किया।निर्णायकों को प्रत्येक काउंटर का बारीकी से अध्ययन कर मशक्कत करनी पड़ी।प्रथम पुरस्कार माध्यमिक शाला बापापुती द्वितीय माध्यमिक शाला रजकम्मा,तृतीय पुरस्कार माध्यमिक शाला नानबांका संकुल बड़ेबांका ने प्राप्त किया।पुरस्कार के रूप में इन्हें आकर्षक मोमेंटो मंच से प्रदान किया गया।विशेष प्रेरणा स्त्रोत जे0एल0राज प्राचार्य सेजेस तिवरता को आकर्षक मोमेंटो से अलंकृत किया गया। इनके अलावा निर्णायकों सुषमा राउल,अलका सिंह सेजेस नुनेरा,मीरा कंवर सेजेस तीवरता को विशेष पुरष्कार,एवं सहयोग के लिए प्रधान पाठक नुनेरा शारदा घृतलहरे,व सीएसी अशोक भारद्वाज को भी मोमेंटो से नवाजा गया।तत्पश्चात बीआरसीसी रामगोपाल जायसवाल ने सभी शिक्षकों द्वारा अल्प समय में बहुत अच्छी शैक्षिक सामाग्री प्रस्तुति के लिए पीठ थपथपाते साधुवाद प्रदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में 54 संकुलों के सीएसी-शिक्षकों ने बखूबी भूमिका निभाई कार्यक्रम का संचालन सुनील जायसवाल ने किया।