Share this News

कोरबा : पिकअप चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक वाहन का परिचालन करने के कारण दर्री बरॉज का गार्डर क्षतिग्रस्त हो गया। घटना गुरुवार दोपहर की है। कोरबा की ओर से आरे बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक सीज 12 बीई 9103 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन का परिचालन करते हुए गार्डर को क्षतिग्रस्त कर दिया। यह गार्डर दर्री बरॉज के पास मेजर ध्यानचंद चौक के समक्ष लगा है।

बताया गया है कि पिकअप चालक तेजी से वाहन लेकर दर्री की ओर आ रहा था और उसने सीधे गार्डर को ठोक दिया। इससे लोहे के पाइप से बना गार्डर क्षतिग्रस्त होकर वाहन पर गिर गया। पिकअप वाहन का सामने का भी शीशा टूट गया।

दर्री बरॉज पर यह गार्डर बड़े वाहनों को पुल से गुजरने से रोकने के लिए लगाया गया है। गार्डर के क्षतिग्रस्त होने से दर्री बरॉज पुल से आवा- गमन बाधित हुआ है।