Share this News

महाकुंभ का पावन पर्व जारी है। अब ये अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। इस महाआयोजन में देश-दुनिया के अलग-अलग कोने से लोग पहुंच रहे हैं। त्रिवेणी संगम में स्नान करने के लिए लोगों की भीड़ प्रयागराज में उमड़ी हुई है। 144 साल बाद आए इस भव्य आयोजन में बॉलीवुड सितारे भी पहुंच रहे हैं। कई नामी सितारों ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई हैं। कई सितारे ऐसे भी हैं, जिन्होंने कल्पवास भी किया है। अब हाल में ही अजय देवगन की साली और काजोल की बहन एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी भी प्रयागराज पहुंच गई हैं। एक्ट्रेस ने गंगा में डुबकी लगाई और पावन अनुभव को लोगों के साथ साझा किया है। इसके साथ ही उनका एक और वीडियो भी काफी वायरल हो रहे है, जिसे देखने के बाद लोगों की हंसी रोके नहीं रुक रही है। 

इस तरह लगाई डुबकी

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि तनिषा मुखर्जी भगवा साड़ी पहने प्रयागराज में लगे महाकुंभ के मेले में पहुंची हुई हैं। उन्होंने गंगा में डुबकी भी लगाई। सादगी भरे अंदाज में तनीषा नदी में उतरीं उन्होंने डुबकी लगाई और फिर कहा कि एक बार फिर ट्राई करते हैं। ठीक वैसे ही जैसे फिल्मों में रीटेक होता है। तनीषा मुखर्जी ने कई बार पानी में डुबकी लगाई और फिर पानी उछालती भी दिखीं। वीडियो बना रहे शख्स से वो कहती हैं कि और आगे नहीं जा सकते क्योंकि गहरा है। इसके बाद वो कहती हैं एक बार और वीडियो बनाओ। फिर वो अपनी एक दोस्त को कहती हैं कि पानी बहुत अच्छा लग रहा और वो उसका भी हाथ पकड़कर पानी में उतारती हैं। 

https://www.instagram.com/reel/DFr68uyR0ai/?utm_source=ig_embed&ig_rid=07a37181-6697-40e5-bac3-909fec8fa7ba

लोगों का रिएक्शन

इस वीडियो को देखने के बाद जहां कई लोगों का कहना है कि तनीषा ने बिना किसी शोबाजी के आम लोगों की तरह संगम में डुबकी लगाई वहीं कई लोग उनकी हरकत देख हंस रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘उन्हें सलाम। उन्होंने बिना किसी नखरे के एक आम आदमी की तरह डुबकी लगाई और पूरे कुंभ मेले में बिना थके चलती रहीं।’ वहीं एक और शक्स ने लिखा, ‘नमस्कारम कृपया क्या आप इन्हें डुबकी लगाने का सही तरीका बता सकते है।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘क्या ये यहां पूल पार्टी करने आई हैं।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘इन्हें देखकर लग रहा है कि ये फिल्मों में एक्ट कर रही हैं, उसी तरह रीटेक भी ले रही हैं।’