Share this News
रायपुर 6 अक्टूबर ( KRB24NEWS ) : हाथरस कांड को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है। मामले को लेकर देश के कई राज्यों में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस भी बुधवार को इस मामले को लेकर प्रदर्शन विरोध करेगी। कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव भवन में विरोध प्रदर्शन करेंगे।
मिली जनकारी के अनुसार बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ता पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के नेतृत्च में शंकर नगर स्थित राजीव भवन में हाथरस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के कई मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। विरोध प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ता राज्यपाल अनुसुइया उइके को ज्ञापन भी सौंपेंगे।