Share this News
रायपुर 6 अक्टूबर ( KRB24NEWS ) : राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गई, जब 2 नंबर प्लेटफार्म पर एक महिला की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली। लाश की हालत को देखकर आशंका जताई जा रही है कि महिला की मौत मालगाड़ी से टकराकर हुई है। मामले की तत्काल सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव का मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर एक महिला की लाश मिली है। हालांकि अभी महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं दूसरी ओर महिला की लाश को देखकर आशंका जताई जा रही है कि महिला की मौत मालगाड़ी से टकराकर हुई है। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है।