Share this News
रायपुर 6 अक्टूबर ( KRB24NEWS ) : हाथरस कांड को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है। मामले को लेकर जमकर राजनीति भी हो रही है। वहीं दूसरी ओर रोजाना महिलाओं से छेड़छाड़ और दुष्कर्म जैसे मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां पड़ोसी युवक ने 17 साल की नाबालिग को हवस का शिकार बनाया है। मामले में पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है, जहां 17 साल की नाबालिग से रेप के आरोप में पुलिस ने पड़ोसी राजेन्द्र चंद्राकर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने युवती को अकेली देखकर घर में घुस आया और उसके साथ घिनौनी करतूत कर डाली। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है।