Share this News

कोरबा 17 जनवरी 2025 (KRB24NEWS)
ऑल इंडिया लीनेस क्लब कोरबा इकाई द्वारा बालको एरिया के स्कूलों में रबड़ पेंसिल शार्पनर एवं तिल के लड्डू का वितरण किया गया। मकर संक्रांति के दिन अनीता बंजारे अध्यक्ष मंजू गुप्ता सचिव तथा लता यादव कोषाध्यक्ष द्वारा किया । बालकों ंके गरीब बच्चों को पेंसिल रबर तथा गुड़ के गुड़ तिल के लड्डू का वितरण किया गया बच्चों की खुशी देखते ही बनती थी तथा मन लगाकर पढ़ने का उन्होंने आश्वासन दिया । तथा उक्त परिवार जनों नेक्लब को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। बालको बस्ती केग्रामीण जनों ने इस कार्य के लिए क्लब की बहुत-बहुत प्रशंसा की एवं धन्यवाद दिया।
