Share this News

कोरबा पाली/17जनवरी 2025 (KRB24NEWS)
नव युवक समिति कुटेलामुड़ा के जूना बस्ती चांदनी चौक में डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अलग अलग जिले से आए युवक युवतियों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। डांस प्रतियोगिता का कार्यक्रम देखने दर्शकों की काफी भीड़ रही। निर्णायक मण्डलों एवं आयोजक समिति द्वारा भव्य प्रस्तुति में ग्रुप डांस युगल डांस , एकल डांस ग्रुप प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9 के रामेश्वरी विजय बहादुर जगत ने कहा हमारे युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस मंच मिलना चाहिए ताकि युवा एवं युवती वर्ग अपने हुनर को प्रस्तुत कर सकें। कार्यक्रम में ग्रुप डांस में प्रथम पुरस्कार प्रतिभा डांस ग्रुप दुर्ग भिलाई को, द्वितीय हमर छत्तीसगढ़ के धरोहर डांस ग्रुप मड़वारानी को, तृतीय प्रीति ग्रुप डांस बेलगहना, चतुर्थ द किंग ऑफ डांस ग्रुप धर्मजयगढ़ पंचम बदमाश डांस ग्रुप गेवरा को मिला।वही युगल डांस ग्रुप में प्रथम राधा कृष्ण जुगल डांस ग्रुप शिवरीनारायण द्वितीय वी गर्ल युगल डांस ग्रुप बिरदा, तृतीय वंदे मातरम युगल डांस ग्रुप हरदी बाजारएवं एकल डांस ग्रुप में प्रथम भाग्य दुलारी बलौदा बाजार द्वितीय सरस्वती चंद्रपुर, तृतीय बबली आदि डांस ग्रुप के प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।

इस अवसर पर प्रथम पुरस्कार ग्रुप डांस 15001 एवं शील्ड रामेश्वरी विजय बहादुर जगत जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 9 के द्वारा दिया गया द्वितीय पुरस्कार ग्रुप डांस 10001 रुपए एवं शील्ड सतनारायण सिंह कंवर सरपंच ग्राम पंचायत कुटेला मोड तिथि पुरस्कार ग्रुप डांस 5001 रुपए एवं शील्ड निलेश यदु जनपद सदस्य एवं आदि अन्य पुरस्कार अतिथियों के द्वारा वितरण की गई।दलहरण कश्यप, श्रीमती मीना महंत उप सरपंच कुटेलामुडा, डॉक्टर कन्हैया यादव पूर्व जनपद सदस्य,जयपाल सिंह कंवर,मुक्ता मन दास, श्रीमती सविता महंत,आदि के द्वारा अन्य पुरस्कार वितरण की गई। आयोजक समिति के अध्यक्ष राहुल दास, अनुराग दास, दूज कुमार निर्मलकर, जय किशन दास, जनक निर्मलकर,राजेश ठाकुर , राजा डिक्सेना,जिसमें विशेष सहयोग नारायण अग्रवाल, अतुल अग्रवाल का रहा।
