Share this News

प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार कोरबा जिला युवा कांग्रेस के द्वारा नगर निगम सभापति श्यामसुंदर सोनी एवं पूर्व लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष की मुख्य आतिथ्य व जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया के नेतृत्व में किसान विरोधी बिल के खिलाफ कोसाबाड़ी शास्त्री चौक से सुभाष चौक नीहारिका तक मशाल रैली निकाली गई।

कोरबा04अक्टूबर(krb24news) : कोरबा ज़िला युवा कांग्रेस के तत्वाधान में केंद्र की मोदी सरकार के ख़िलाफ़ कृषि संसोधन बिल के खिलाफ युवा कांग्रेस ने कोसाबाड़ी चौक से सुभाष चौक तक मशाल जुलुश निकली ,इस अवसर पर कोरबा नगर निगम के सभापति श्याम सुंदर सोनी व पूर्व कोरबा लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्याम नारायण सोनी ने केंद्र के कृषि बिल को किसानों के लिए काला बिल कहा,उन्होंने ने संयुक्त रूप से अपने उद्बोधन में कहा कि,ये बिल पूर्णता दोषपूर्ण है,इस बिल में MSP का उल्लेख नही किया गया है,जिसमें किसान न्युनतम उचित मूल्य पर अपने उत्पाद बेचने के लिए बाध्य नहीँ हो सकता,और कोई भी कंपनी व एजेंसी किसान के उत्पादन को कम से कम दामों में लेकर भंडार कर ज्यादा से ज्यादा दामों में बेचेगा जिससे किसान को अपने लगात मूल्य भी मिलना मुश्किल होगा,।उन्होंने ने कहा कि मंडी की परंपरा भी इस बिल में खत्म हो जाएगी, जिससे किसान के पास कोई भी विकल्प नही बचेगा,इस लिए हमारी मांग है,की कम से कम MSP का रेट निर्धारित होना चाहिए।

इस अवसर पर युंका जिला अध्यक्ष नितिन चैरसिया ने मोदी सरकार के इस बिल को किसान आत्म हत्या बिल कहा ,उन्होंने कहा की केंद्र की मोदी सरकार उद्योगतियों के गोद मे बैठकर ,लगातर जनविरोधी कानून बना रहे है,मशाल जुलुस इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से कोरबा जिला युवा कांग्रेस के महासचिव शहज़ाद आलम,हरीश शर्मा,पंकज सोनी,विवेक श्रीवास,हरियर दास,धर्म राज अग्रवाल,राजेश कुमार,विनय गुप्ता,दीपक वर्मा,भुनेश्वर दुबे ,नीरज अग्रवाल,श्याम सिंह,रमेश दास महंत,दीपक दास,प्रह्लाद ,अनिल सिंह राजपूत,दीपचंद केशरवानी,कमल चंद्रा, निक्कू कुकरेजा,राघव साहू,मितेश यादव,रूपेश दास महंत,शेखर ,नील गैलियार,सत्यम दास,रजनी कांत, महंत,अजय साहू,शिवा केशरवानी, विकास केशरवानी, सहित अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।।