Share this News
पाली04अक्टूबर(krb24news) : पाली थाना अंतर्गत ग्राम नुनेरा एवं बाँधाखार के व्यापारियों का संयुक्त बैठक माध्यमिक शाला प्रांगण नुनेरा में आज थाना प्रभारी श्री लीलाधर राठौर द्वारा लिया गया जिसमें उन्होंने बताया की दुकान एवं गांवो में होने वाले चोरीयों एवं सड़क दुर्घटना की संख्या में लगातार इजाफा होती जा रही है जिसके नियंत्रण एवं चोरों एवं दुर्घटना कारीत वाहनों के पहचान के लिये ग्राम के चौक चौराहों में सार्वजनिक सी सी टी वी कैमरे लगाकर उसके फुटेज के द्वारा अपराधियों तक पहुँचा जा सकता है या फिर उनकी पहचान की जा सकती है
और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है
जिसमें ग्राम के व्यापारियों ने अपनी सहमती प्रदान की एवं जल्द से जल्द ग्राम नुनेरा एवं बाँधाखार के चौक चौराहों में सी सी टी वी कैमरे लगाकर ग्राम की सतत निगरानी कैमरे द्वारा करने का निर्णय लिया
बैठक में ग्राम नुनेरा एवं बाँधाखार के व्यापारी एवं जनप्रतीनीधी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे