Share this News
कोरोना सर्वे कोविड-19 संक्रमण रोकने में बहुत कारगर इसे गंभीरता से सुनिश्चित करें-कलेक्टर श्रीमती कौशल
कोरबा 3अक्टूबर ( KRB24NEWS ) : कोविड-19 संक्रमण की चेन तोड़ने जिले में पांच से 12 अक्टूबर तक घर-घर जाकर कोरोना सर्वे किया जायेगा। राज्य शासन के कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान के तहत कोरोना लक्षणात्मक लोगो की पहचान की जायेगी। कोरोना सर्वे को सक्रिय रूप से सुनिश्चित करने के लिये कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं स्वास्थ्य अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना सर्वे कोरोना संक्रमण रोकने का बहुत अच्छा सुलभ तरीका है। सर्वे करने से कोरोना संदिग्ध लोगों की पहचान कर सामुदायिक संक्रमण को रोका जा सकता है। कलेक्टर ने सभी एसडीएम, जनपद सीईओ को सर्वे के काम को गंभीरता पूर्वक पूरा करवाने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मौजूद रहे।
कलेक्टर श्रीमती कौशल ने बैठक में कोरोना सामुदायिक सर्वे के लिये दिये गये प्रपत्रों को सही-सही और निर्धारित तरीके से भरने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी एसडीएम और सीईओ को सेक्टरवार टीम बनाकर दल गठित करके सभी घरों में जाकर सर्वे सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने अधिकारी-कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये सभी अधिकारी-कर्मचारी एकजुट होकर गंभीरता पूर्वक कार्य करें। सर्वे के दौरान इकट्ठा किये गये आंकड़े को डेटा इंट्री निर्धारित रू