Share this News
भोपाल 3 अक्टूबर ( KRB24NEWS ) : राजधानी भोपाल में दो दिन की मासूम बच्ची की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मामले में जांच के बाद पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मासूम की नानी ने ही पेचकस से मासूम की हत्या की थी, जिसके बाद उसके नाना ने लाश को झाड़ियों में फेंक दिया था। बताया गया कि महिला की बेटी बिन ब्याहे मां बन गई थी, जिसके बाद बदनामी से बचने के लिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि बीते सोमवार को अयोध्या नगर इलाके में एक मासूम बच्ची की लाश मिली थी। बच्ची की लाश को शॉल में लपेटकर फेंका गया था। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया था। पीएम रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ कि मासूम की हत्या नुकीले हथियार से की गई है। पीएम रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस ने तह तक जाकर जांच की और आरोपियों को खोज निकाला।