Share this News
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का आज दोपहर में अंतिम संस्कार होगा. पंचतत्व में विलीन होने से पहले उनका शव कांग्रेस मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए लाया गया, जहां से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई.
कांग्रेस मुख्यालय में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहे. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर किया जाएगा. डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में गुरुवार रात दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया.
पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा देशभर से दिग्गज नेता भारत के पूर्व पीएम को नमन करने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं. केंद्र सरकार ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ निगम बोध घाट पर किया जाएगा.
पार्थिव शरीर निगमबोध घाट पहुंचा
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर निगमबोध घाट पहुंच गया है. यहीं मनमोहन सिंह को पंचतत्व में विलीन किया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए निगमबोध घाट पहुंचे हैं. इसके अलावा कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता निगमबोध घाट पहुंचे हैं.