Share this News

कोरबा पाली/24 दिसंबर 2024 (KRB24NEWS)

क्षेत्रीय डड़सेना सामाजिक भवन परिसर में सांसद ज्योत्सना महंत की सांसद निधि से स्वीकृत कीचन शेड कार्य का भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. इस कार्यक्रम में प्रशांत मिश्रा सांसद प्रतिनिधि , सरपंच केराझरिया सत्य नारायण पैकरा, रामगोपाल डिकसेना सर्व वर्गीय जिलाध्यक्ष कोरबा, पूर्व डड़सेना क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण डिक्सेना, क्षेत्रीय डड़सेना समाज के अध्यक्ष बृज मोहन डिकसेना की उपस्थिति मे 6.50 लाख रुपये की लागत से सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के सांसद निधि से स्वीकृत राशि का भूमि पूजन किया गया.

सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा ने कहा कि हमारी पहचान समाज है. समाज के रीति, रिवाज परम्परा को भावी पीढ़ी को जताना ‘बताना जरूरी है.इसके लिए समाज एकजुट होकर कार्य करे और समाज में व्याप्त कुरीतियां, अशिक्षा को दूर कर विकास की मुख्य धारा में जुड़े तभी समाज जागरूक और विकसित हो सकता है.इस समाज का गौरव शाली इतिहास रहा है.इस धरोहर को संगठित समाज ही भावी पीढ़ी को सौंप कर संस्कारवान बना सकता है.

रामगोपाल डिक्सेना ने कहा कि हमारा समाज दिनों दिन उन्नति की ओर बढ़ रहा है. हमारे समाज भी शिक्षा को महत्त्व देते हुए आज शासकीय, अर्ध शासकीय सेवा के विविध पदों पर विराजमान हैं. समाज में जागृति आ रही है.कार्यक्रम को सरपंच सत्य नारायण पैकरा,ब्रिज लाल डिक्सेना, लक्ष्मण डिक्सेना ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में देव कुमार, तीरिथ डिकसेना वकील, चमेली सोनी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशवंत पटेल, अमित भदौरिया , देव कुमार जायसवाल, द्वारिका प्रसाद, जगदीश डिक्सेना, ओम प्रकाश डिकसेना, शिवशंकर जायसवाल,मधुलता जायसवाल,दीपक जायसवाल पार्षद, पुनीराम जायसवाल पटेल, सोनू,नरेंद्र जायसवाल, घनश्याम कुमार, रामरतन जायसवाल, हरि राम,कार्तिक,चंद्रशेखर, नद लाल,कीर्ति कुमार, राम कृष्ण विनोद कुमार, कृष्ण कुमार, नरेश,हरगोविंद डिक्सेना दिलीप , मोहन,महावीर,मदन जायसवाल, जवाहर जायसवाल, बाला राम जायसवाल, गिरिजा शंकर, सुनील ,लक्ष्मी जायसवाल, रामकथा जायसवाल, शिव जयसवाल, मंच संचालन सुनील जायसवाल एवं आभार व्यक्त ब्रिजलाल डिक्सेना अध्यक्ष ने किया.