Share this News
रजकम्मा (पाली)21 दिसंबर 2024 (KRB24NEWS)
स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय मदनपुर में छत्तीसगढ़ शासन के 1 वर्ष पूरे होने पर सरकार की योजनाओं को जनमानस तक पहुचाने के लिए विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रभारी प्राचार्य पुष्पक साहू ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुवात की।वरिष्ठ व्याख्याता विनोद जायसवाल ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।
क्विज़,पेंटिंग,पोस्टर निर्माण,रंगोली में भाग लेने वाली छात्राओं के उत्साह को देखते हुए कहा कि पूत के पाव पालने में ही दिख जाते है।आज के यही विद्यार्थी कल के राष्ट्र निर्माता होंगे।सुशासन पर क्विज का दायित्व कुमुदिनी राम ने,रंगोली का कमलेश्वरी साहू ने ,
मेहंदी प्रतियोगिता का कल्पना कुजूर ने और पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता कुश बघेल ने सम्पन्न कराया।मेहंदी प्रतियोगिता में राधिका प्रथम,वंशिका द्वितीय,प्रीति तृतीय ,
रामलला दर्शन योजना को रंगोली के माध्यम से रेखांकन करने वाली छात्राएं योगिता, रिंकी ,लालसा कुमकुम गुंजा द्वारा निर्मित रंगोली को प्रथम और शासन की अन्य योजनाओं के रेखांकन के लिए मनीषा,
तनीषा और ऋचा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।क्विज प्रतियोगिता में सिमरन और मोनिका की टीम विजयी रही। सभी विजयी प्रतिभागियों को स्टाफ की ओर से पुरस्कृत किया गया।