Share this News
कोरबा : कटघोरा नगर पालिका के वार्ड नं 5 नवागांव में सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण में जरूरी मापदंडों को ठेकेदार द्वारा दरकिनार किया जा रहा है। इंजीनियरिंग मैनुअल में इसके माप तय हैं, लेकिन वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों में इनकी खुली अवहेलना की जा रही है, जिसकी वजह से बनने वाली सीसी रोड अभी से ही उखडऩे लगी हैं।
नवागांव के वार्डवासियों ने नगर पालिका परिषद व ठेकेदार पर आरोप लगाया है कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण मनमांनी ढंग से और बिना गुणवत्तापूर्वक किया जा रहा है। जिसमे सड़क की मोटाई से लेकर अभी से ही पहले की बनी सड़क उखड़ने लगी है। शिकायत के बाद नगर पालिका के इंजीनियर मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा तो इसकी जांच की बात कही। इस बात पर मौके पर मौजूद ठेकेदार ने इंजीनियर के साथ बदसलूकी करते हुए कहा गया कि जो करना है कर लें काम का बिल में नगर पालिका से पास करवा लूंगा। जब इस मामले पर इंजीनियर से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ बताने के लिए मना कर दिया।
गायब हो गई पॉलीथिन
सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण मेें जमीन के नीचे पॉलीथिन बिछाने की अनिवार्यता है और इसकी लागत ठेके में शामिल रहती है, लेकिन यहां बन रही सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण के पहले पॉलीथिन का उपयोग नहीं किया गया है। पॉलीथिन की अनिवार्यता इसलिए रखी गई है ताकि पानी पॉलीथिन पर बना रहे, उसे जमीन न सोख पाए, जिससे मसाले की गुणवत्ता बनी रहे। ठेकेदार द्वारा इस बिंदु को भी नजरअंदाज किया गया है। लेकिन वार्ड नं 5 नवागांव में बनने वाले सीसी रोड निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।
वाइब्रेटर मशीन का भी नही किया जा प्रयोग.
सीसी सड़क निर्माण की मजबूती के लिए वाइब्रेटर मशीन का उपयोग किया जाना रहता है लेकिन वार्ड 5 नवागांव में बन रहे सीसी सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा वाइब्रेटर मशीन का उपयोग नही किया जा रहा है। ऐसे में सड़क कब तक टिकेगी यह वार्डवासियों में चर्चा का विषय है। मौके पर मौजूद ठेकेदार के सुपरवाइजर ने बताया कि 450 मीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिसकी लागत 15 लाख है और वाइब्रेटर का उपयोग किया जा रहा है। लेकिन मौके पर वाइब्रेटर मशीन नही होना पाया गया।
अब देखने वाली बात होगी कि गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण की पोल खुलने के बाद नगर पालिका प्रशासन व प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करता है।