Share this News
1809 का बना आयुष्मान कार्ड,1092 बना वय वंदन योजना कार्ड
कोरबा पाली/ 20 दिसंबर 2024 (KRB24NEWS)
कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत एवं सीएमएचओ डॉ.एस. एन. केशरी, के दिशानिर्देश पर एवं एसडीएम सीमा पात्रे, जनपद सीईओ भूपेन्द्र सोनवानी,के मार्गदर्शन पर विकासखण्ड पाली में दिनांक 06.12.2024 से 11.12. 2024 तक स्वास्थ्य विभाग ने डोर टू डोर शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया। जिसमें 1809 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड एवं 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले हितग्राहीयों का 1092 वय वंदन योजना कार्ड बनाया गया.
पाली बीएमओ डॉ अनिल शराफ ने बताया कि राशन कार्ड हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया एवं जो व्यक्ति 70 वर्ष से अधिक उम्र के है लेकिन राशन कार्ड में नाम नही हैं, उनका भी आयुष्मान भारत अन्तर्गत वय वंदन योजना कार्ड बनाया गया.इस मौके पर विकासखण्ड पाली के बीपीएम प्रभात तिवारी एवं स्वास्थ्य विभाग पाली, जनपद पंचायत पाली, महिला बाल विकास सहित अन्य विभाग के कर्मचारीयों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा
पाली CHC मे सुविधाओं का विस्तार
पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब विशेषज्ञ दंत चिकित्सक,हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ प्रत्येक गुरुवार को उपस्थित होकर मरीजों को सेवा दे रहे है.इनमे डॉ खुटिया जो कि प्रसिद्ध आरथो सर्जन है.इनकी सेवा मिलना सौगात से कम नहीं है क्यूंकि पाली क्षेत्र में एक भी हड्डी रोग विशेषज्ञ नही है. चिकित्सालय में सुविधाएं बढ़ाने लगातार प्रयास किया जा रहा है.