Share this News

कोरबा पाली/20 दिसंबर 2024 (KRB24NEWS)

शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पाली सभागार में पोषक विद्यालय संपर्क अभियान का आयोजन किया गया. जिसमें शासकीय नवीन महाविद्यालय की प्राध्यापिका श्रीमती रीता पटेल ने अभियान की महत्ता पर प्रकाश डाला.श्रीमती पटेल ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ के लक्ष्य प्राप्ति हेतु कुशल एवं ज्ञानी युवाओं की आवश्यकता है.अतः अधिक से अधिक युवाओं को उच्च शिक्षा में अध्यापन कराना होगा.वर्तमान में प्रदेश की सकल नामांकन अनुपात (GER) वर्तमान में 19.6 है, उसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार 2035 तक 50 प्रतिशत करना लक्ष्य है. वर्तमान में विद्यार्थियों का नामांकन औसतन 71-74 प्रतिशत एवं सुदूर अंचल के महाविद्यालयों में 30-40 प्रतिशत दर्ज हो रहा है तथा संचालित पाठ्यक्रमों, की जानकारी/जागरूकता के अभाव से शत-प्रतिशत नामांकन दर्ज नहीं हो पा रहा है. अतः स्वीकृत सीट संख्या के विरूद्ध शत-प्रतिशत नामांकन दर्ज हेतु महाविद्यालय द्वारा ‘पोषक विद्यालय संपर्क अभियान आरंभ किया जा रहा है.अभियान का उददेश्य महाविद्यालयों में स्वीकृत सीट पर शत प्रतिशत प्रवेश करने हेतु ‘पोषक विद्यालय का चिन्हांकन करते हुए उच्च माध्य (11-12th Class) के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक करना है.उद्देश्य पूर्ति हेतु महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों / विषयों (NEP-2020), उपलब्ध सुविधाओं, प्रवेश प्रक्रिया, शासन द्वारा प्रदत्त छात्रवृति एवं अन्य लाभकारी योजनाएँ, महाविद्यालयीन पूर्व छात्र/छात्राओं के उपलब्धियों / सफलताओं से अवगत कराना, वर्तमान उत्कृष्ट विद्यार्थियों से परिचर्चा आदि का आयोजन करना है.प्रत्येक विद्यालय में यह कार्यक्रम न्यूनतम आधा दिन सम्पादित किया जयेगा. प्रत्येक वर्ष दिसम्बर माह के मध्य (2/3d week), महाविद्या एवं विद्यालय के प्राचार्यों के द्वारा पारस्परिक चर्चा/समन्वय / सुविधा अनुसार निर्धारित तिथि को कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.इसका कार्य क्षेत्र समस्त शास महाविद्यालय के पोषक विद्यालयों अथवा 10-15 कि.मी. के परिक्षेत्र में स्थित उच्च माध्य विद्यालय, जो ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र अन्तर्गत है.स्थानीय स्थिति एवं विगत सत्रों में प्रवेश की वास्तविकता के आधार पर प्राचार्य द्वारा पोषक विद्यालय/कार्य क्षेत्र का निर्धारण किया जा सकता है. इस कार्यक्रम का संचालन जय वैष्णव के द्वारा किया गया. इसमें प्राचार्य एवं शा उ मा शाला पाली के समस्त स्टाफ उपस्थित थे. बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने इसका लाभ उठाया.