Share this News
कोरबा : शनिवार रात गांव शिवपुर में तालाब से निकलकर सड़क किनारे पहुंचे मगरमच्छ ने गांववालों को चौंका दिया। रात करीब 9 बजे ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया और उसे बांधकर रखा, ताकि वह किसी को नुकसान न पहुंचा सके या भाग न सके।
आज सुबह करीब 10 बजे ग्रामीणों ने मगरमच्छ को वन विभाग की टीम को सौंप दिया। वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया और मगरमच्छ को सुरक्षित खारंग जलाशय, खूंटाघाट रतनपुर में छोड़ दिया।