Share this News
कोरबा पाली/ 20 दिसंबर 2024 (KRB24NEWS)
राजीवगांधी ऑडिटोरियम में आयोजित वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि डॉक्टर ए जे नंद ने दीप प्रज्वलित कर उत्सव का शुभारंभ किया। उनके साथ प्रोग्रेसिव एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्षा तथा शैक्षिक निदेशक श्रीमती अरुणा लांबा तथा श्री दिनेश लांबा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में समस्त अतिथियों का स्वागत बैच लगाकर एवं पुष्प प्रदान कर किया गया। न्यू एरा मांटेसरी स्कूल की मुख्यध्यापिका श्रीमती अर्चना प्रसाद ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर स्कूल की वर्तमान एवं आगामी गतिविधि की जानकारी दी।
वर्ष भर आयोजित गतिविधि मे स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को डॉक्टर ए जे नंद जी, श्रीमती अरुणा लांबा, श्रीमती अर्चना प्रसाद के द्वारा पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया। प्ले ग्रुप से के जी दो तक के विद्यार्थियों ने नृत्य, नाट्य प्रस्तुत कर सभागार में उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध व भावुक कर दिया। मुख्य अतिथि श्री ए जे नंद ने उद्बोधन में विद्यार्थियों के कौशल, बुद्धिमत्ता, प्रस्तुति की भूरी भूरी प्रशंसा की। अभिभावकों को संस्कारित बच्चों के लिए विशेष ध्यान का आग्रह भी किया। श्रीमती लांबा ने इस बात पर बल दिया कि विद्यार्थियों को बिना दबाव के आगे बढ़ने का अवसर दे। इस के लिए मछली के उदाहरण से अभिभावकों को समझाने का प्रयास किया। रिश्ता एक बंधन पर आधारित इस कार्यक्रम को बड़ी लगन तथा श्रम से बच्चों तथा शिक्षकों ने सफल किया।
इसमें साधना रस्तोगी, मरिया खान,राहुल मैसी,ज़हीदखान, फिज़ा मेमन,आयुषी शर्मा, पल्लवी केवट,तान्या साहू,भूमिका बंसल,हर्षा बेन,हर्षिका जायसवालआदि ने पूर्ण सहयोग किया। शैक्षिक निदेशक श्रीमती अरुणा लांबा ने सभी का धन्यवाद किया विशेष कर शिक्षक, कर्मचारी, अभिभावक, नगर पालिक निगम अधिकारी, कर्मचारी, इवेंट ग्रुप के सदस्यों तथा प्रेस के बन्धु गण का जिनका विशेष सहयोग मिला।