Share this News

कोरबा : जिले में नगरीयनिकाय चुनाव के पूर्व एसपी सिद्दार्थ तिवारी ने एसआई और ASI का तबादला आदेश जारी करते हुए CSEB चौकी और रजगामार के साथ अन्य थाना और चौकी प्रभार में फेरबदल आदेश जारी किया है।

पुलिस अधीक्षक कार्यलय से जारी आदेश के अनुसार जितेन्द्र सिंह यादव सीएसईबी तो लक्ष्मण खूंटे राजगमार, सुरेश जोगी जटगा, भीमसेन यादव थाना प्रभारी लेमरू, महा सिंह ध्रुव थाना प्रभारी श्यांग का प्रभार सौंपा गया है।