Share this News
बलरामपुर : जिले के सनवाल मिडिल स्कूल में दो मामले सामने के बाद भी हेडमास्टर पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है. जांच कर प्रतिवेदन विभाग के उच्च अधिकारियों को सौंपा गया था. लेकिन प्रधानपाठक पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों सनवाल मिडिल स्कूल में मध्यान भोजन संचालन में बड़ी लापरवाही की शिकायत सामने आई थी. सीएससी और विकासखंड शिक्षा अधिकारी सभी ने जांच कर प्रतिवेदन विभाग के उच्च अधिकारियों को दी थी. वहीं दूसरे मामले में स्कूल की छात्राओं से छेड़छाड़ मामले की जानकारी पूर्व में भी होने पर प्रधान पाठक ने किसी को इसकी जानकारी नहीं दी. छात्रों ने जब इसकी जानकारी परिजनों को दी तो बवाल खड़ा हो गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक मोहम्मद शाहिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दो बड़े मामलों के बाद भी प्रधान पाठक पर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों की मेहरबानी से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
बच्चियों से छेड़छाड़ मामले में शिक्षक पहुंचा जेल
बता दें कि सोनवाल मिडिल स्कूल में पदस्थ उर्दू शिक्षक शाहिद खान को 6 बच्चियों के छेड़छाड़ मामले में जेल भेजा गया। प्रधान पाठक को इस घटना की जानकारी कुछ दिन पूर्व ही थी, लेकिन अधिकारियों से पैठ के कारण कोई कार्यवाही नहीं हुई है. एमडीएम संचालन में लापरवाही के बाद अधिकारियों की उदासीनता से अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
जल्द होगी कार्रवाई : विकासखंड शिक्षा अधिकारी
मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सदानंद कुशवाहा ने बताया कि जांच प्रतिवेदन सहायक संचालक सरगुजा एवं जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दी गई है. संबंधित शिक्षक को मामले में नोटिस भी आ चुकी है, जल्द ही कार्रवाई की जाएगा।