Share this News
कोरबा : एसईसीएल गेवरा खदान प्रभावित गांवों के बेरोजगार युवाओं ने रोजगार की मांग को लेकर 24 दिसंबर को सीजीएम कार्यालय गेवरा में ताला बंदी करने की चेतावनी दी है।
इस संबंध में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल ने कहा कि एसईसीएल गेवरा खदान में काम करने वाली कंपनियों में स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा है, जबकि उनकी जमीनें अधिग्रहित की गई हैं। उन्होंने कहा कि यदि 24 दिसंबर तक रोजगार की व्यवस्था नहीं की जाती है, तो ताला बंदी की जाएगी।
