Share this News

Somwar Upay: सोमवार से पौष का महीना आरंभ हो रहा है। सनातन विक्रम संवत के अनुसार पौष वर्ष का दसवां महीना होता है। पौष महीने के दौरान सूर्य की उपासना का भी बड़ा महत्व है। वहीं सोमवार को आर्द्रा नक्षत्र देर रात 1 बजकर 14 मिनट तक रहेगा। आर्द्रा नक्षत्र और सोमवार के शुभ संयोग में इन विशेष उपायों को करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। तो आइए  जानते हैं कि सोमवार को किन उपायों को करना फलदायी रहेगा।

सोमवार और आर्द्रा नक्षत्र के संयोग में करें ये उपाय

– अगर आप विदेश में अपने नये बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं, लेकिन आपको सही मौका नहीं मिल पा रहा है तो इसके लिए सोमवार के दिन आपको राहु स्तुति का पाठ करना चाहिए । राहु की स्तुति इस प्रकार है-अर्धकायं महावीर्यं चन्द्रादित्य विमर्दनम्। सिहिंका गर्भ सम्भूतं तं राहुः प्रणमाम्यहम।। इस प्रकार यथाशक्ति, यानि जितनी आपकी शक्ति हो, जितनी आपकी श्रद्धा हो, उतनी बार आपको इस राहु स्तुति का पाठ करना चाहिए।

– अगर आप अपने दांपत्य जीवन को सुखी बनाये रखना चाहते हैं तो इसके लिए सोमवार के दिन आपको आर्द्रा नक्षत्र के अधिपति देवता भगवान शिव की उपासना करनी चाहिए। सोमवार के दिन आपको शिव मंदिर जाकर, जल में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग पर अभिषेक करना चाहिए और साथ ही भगवान से अपने सुखी दांपत्य जीवन के लिए आपको प्रार्थना करनी चाहिए।

– अगर आपके घर की सुख-समृद्धि को किसी की नजर लग गई है तो घर से नजर को हटाने के लिए सोमवार के दिन आपको शीशम के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाना चाहिए और दो मिनट के लिए हाथ जोड़कर पेड़ को नमस्कार करना चाहिए।

– अगर आप क्रूड ऑयल का व्यापार करते हैं और आपको उससे रिलेटिड एग्रीमेंट करना है या डील साइन करनी है तो इसके लिए सोमवार का दिन बहुत अच्छा है। अपने एग्रीमेंट की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सोमवार के दिन आपको मंदिर में जाकर सरसों के तेल की शीशी दान करनी चाहिए।

– अगर आप अपने जीवनसाथी के बिजनेस को ऊंचाईयों पर ले जाना चाहते हैं तो इसके लिए सोमवार के दिन आपको एक कच्चा नारियल लेकर बहते जल में प्रवाहित करना चाहिए, साथ ही राहु की स्तुति का पाठ करना चाहिए। राहु की स्तुति इस प्रकार है- अर्धकायं महावीर्यं चन्द्रादित्य विमर्दनम् । सिहिंका गर्भ सम्भूतं तं राहुं प्रणमाम्यहम।।

– अगर आप विदेश में जाकर पढ़ाई के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं तो सोमवार का दिन उसके लिए बहुत अच्छा है। आप बिना किसी हिचक के सोमवार के दिन फॉर्म भर सकते हैं। साथ ही इस काम में अपनी सफलता सुनिश्चित करने के लिए सोमवार के दिन शाम के समय आपको दिन ढलने के बाद शिव जी के मंदिर के बाहर, दो सरसों के तेल के दीपक जलाने चाहिए।

– अगर आप जौ से संबंधित बिजनेस करते हैं, यानि अगर आप जौ के व्यापारी हैं या आप जौ की खेती करते हैं तो आपको सोमवार के दिन उससे रिलेटिड कामों में फायदा होगा। अपना फायदा सुनिश्चित करने के लिए सोमवार के दिन आपको हाथी के पैर के नीचे की मिट्टी लाकर, यानी जिस भी स्थान पर हाथी ने अपने कदम रखे हों, वहां की थोड़ी – सी मिट्टी लाकर अपने पास रखनी चाहिए, लेकिन अगर

आपको हाथी के पैर की मिट्टी न मिल पाये तो सोमवार के दिन हाथी की तस्वीर या उसकी मूर्ति को घर में स्थापित करें।

– अगर आपके जीवन में भौतिक सुख-साधनों की कमी हो गई है तो उनकी बढ़ोतरी के लिए सोमवार के दिन आपको एक कच्चा कोयला लेना चाहिए और उसे साफ बहते जल में प्रवाहित करना चाहिए। पानी में कोयले को प्रवाहित करते समय राहु के मंत्र का जाप भी करना चाहिए। राहु का मंत्र इस प्रकार है- ‘ऊँ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम:’।

– अगर आप अपना विदेश का वीजा लगवाना चाह रहे हैं और आपको अड़चन आ रही है तो उस अड़चन को दूर करने के लिए सोमवार के दिन आपको हाथ-मुंह धोकर, नीले रंग के कपड़े पहनकर राहु के स्तोत्र का एक बार पाठ करना चाहिए।

– अगर आपके घर में धन-दौलत तो बहुत है, लेकिन परिवार के सदस्यों के बीच सामंजस्य नहीं है, तो सोमवार के दिन मंदिर में चावल का दान करें। साथ ही भगवान से हाथ जोड़कर परिवार के सदस्यों के बीच सामंजस्य बनाने के लिए प्रार्थना करें।