Share this News

कोरबा पाली/ 14 दिसंबर 2024 (KRB24NEWS)
वर्ष के चतुर्थ नेशनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 14.12.2024 को माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय कोरबा के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय पाली में प्रथम वर्ग न्यायिक मजिस्ट्रेट अमित प्रताप चन्द्रा न्यायाधीश की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, जमीन संबंधी व्यवहारवाद प्रकरण, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस इत्यादि के प्रकरण रखे गए थे। नेशनल लोक अदालत में राजीनामा हेतु कुल 1136 प्रकरण खंडपीठ के समक्ष रखा गया था, इसमें नियमित दाण्डिक 29 प्रकरण, चेक बाउंस के 02 प्रकरण, संक्षिप्त विचारण के 280 प्रकरण तथा प्री-लिटिगेशन के 786 प्रकरण निराकृत किए गए जिसमें 10 वर्ष से अधिक पुराने 1 प्रकरण तथा 05 वर्ष से अधिक पुराने 3 प्रकरण का निराकरण किया गया। लोक अदालत में कुल 894413/- रूपये वसूल किए गए। उक्त नेशनल लोक अदालत में प्रथम वर्ग न्यायिक मजिस्ट्रेट अमित प्रताप चन्द्रा न्यायाधीश, खंडपीठ के सदस्य नवीन सिंह अधिवक्ता एवं राज कुमार वर्मा अधिवक्ता एवं समस्त अधिवक्तागण, अधिवक्ता संघ पाली तथा न्यायालय के कर्मचारी नाजिर धरम सिंह कंवर, निर्मलदीपचंद कुजूर, श्रीमती मधुलता शर्मा, देव सिंह कंवर, मनीषा पाण्डेय, एलीना राजगीर, गौरी शंकर साहू, पी०एल०व्ही० श्रीमती प्रतीक्षा शर्मा एवं इन्द्रजीत राठौर तथा बैंक, बिजली विभाग के अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे।
अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति पाली, जिला-कोरबा (छ.ग.)
. न्यायालय में लंबित दाण्डिक प्रकरण क्रमांक 178/13 जो कि ग्रामीण परिवेश से दो व्यक्तियों के मध्य साधारण मारपीट, गाली-गलौच एवं जान से मारने की धमकी के संबंध में इतने अधिक लम्बे समय से लंबित था। इस प्रकरण में अभियुक्त के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। न्यायालय में उपस्थित होने पर यह जानकारी प्राप्त हुयी कि प्रकरण के लंबित रहते अभियुक्त की मानसिक दशा बिगड़ जाने से वह न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था। प्रकरण पिछले दस वर्षों से साधारण लड़ाई-झगड़ें के संबंध में लंबित था न्यायालय में प्रार्थी एवं अभियुक्त को समझाये जाने पर दोनों राजीनामा हेतु तैयार हो गये तथा दोनों के मध्य मधुर संबंध स्थापित हो गया ।
