Share this News
Margshirsh Purnima 2024 : मार्गशीर्ष महीने की पूर्णिमा हिन्दू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण तिथि मानी जाती है. इस दिन लक्ष्मी नारायण की विशेष पूजा अर्चना करनी चाहिए. मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से पूजा अर्चना करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और कुछ मंत्रों का विशेष जाप करने से करियर में आ रही है बाधाएं दूर होती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं वो उन मंत्रों को जो आपकी सफलता के मार्ग को आसान करते हैं….
मार्गशीर्ष पूर्णिमा मंत्र जाप –
ॐ श्री विष्णु महाराजाय नमः”
“ॐ नमो भगवते वासुदेवाय”
ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः
ॐ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा:
ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम:
ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन धान्याधिपतये
ॐ ऐं क्लीं सौमाय नामाय नमः
लक्ष्मी नारायण नम:
“ॐ सूर्याय नमः”
“ॐ भास्कराय नमः”
“ॐ भूर्भुवः स्वः
तत्सवितुर्वरेण्यम्
भर्गो देवस्य धीमहि
धियो यो नः प्रचोदयात्”
उपर दिए गए मंत्रों का जाप 108 बार करेंगे, तो आपको पूर्ण लाभ प्राप्त होगा.
पूजा विधि और मंत्र जाप –
- सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें.
- मंदिर या घर के पूजा स्थल पर दीपक और अगरबत्तियां जलाएं.
- भगवान विष्णु, सूर्यदेव, शिवजी या अन्य किसी भी देवता की विधि-विधान से पूजा करें.
- मंत्र जाप करते समय मन में शुद्धता और एकाग्रता बनाए रखना बहुत जरूरी है.
- इस दिन विशेष रूप से गरीबों और जरूरतमंदों को दान करना चाहिए, इससे आपको मन की शांति मिलती है और गरीबों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.
कब है मार्गशीर्ष पूर्णिंमा –
मार्गशीर्ष पूर्णिमा 15 दिसंबर 2024 को है.
मार्गशीर्ष पूर्णिमा का महत्व
इस दिन लक्ष्म नारायण और देवी पार्वती की सच्चे मन से पूजा अर्चना करने से जीवन में सुख-शांति और सकारात्मकता बनी रहती है और काम-काज में आ रही बाधाएं भी दूर होती हैं. साथ ही घर परिवार में लड़ाई-झगड़े नहीं होते हैं. इसके अलावा व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और हर क्षेत्र में सफलता हासिल होती है