Share this News

कोरबा : जिले के दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमुंडा गेवरा टीपर रोड पर हेलीपेड से आगे गेवरा खदान जाने वाले मार्ग पर आज मंगलवार की सुबह सुबह एक एक कर आगे बढ़ रही था इसी बीच एक ट्रेलर काफी देर तक रुकी हुई दिखी, चालक का सिर खिड़की पर टिका हुआ दिखा, सोए होने की आशंका में अन्य चालक उसे जगाकर ट्रेलर को आगे बढ़ाने कहने लगे, लगातार हॉर्न बजाने और चिल्लाने से वह नहीं उठा, अनहोनी की आशंका में कुछ लोग उसके पास गए, फिर भी वह नहीं उठा। निश्चित रूप से उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। घटना की सूचना पर दीपका पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। फिलहाल पोस्टमार्टम उपरांत चालक की मौत के कारणों का पता चल पाएगा।