Share this News

कोरबा पाली/2 दिसंबर 2024 (KRB24NEWS)

पाली ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत विशेष पिछड़ी जनजातियों के बीच डोंगानाला, माझीपारा के बिभोर जनजाति एवं गणेशपुर गांव में जरूरत मंद 53 महिलाओ एवं बुजुर्गों को भारतीय स्टेट बैंक पाली द्वारा ठंड से बचने हेतु कंबल वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक पाली की शाखा प्रवंधक, श्री आशीष चिंचोलकर अन्य स्टाफ, बैंक के पूर्व शाखा प्रवन्धक श्री बी.चन्द्रशेखर एवं थाना आरक्षक कमलेश आयाम शामिल थे जिनके संयुक्त सहयोग से ये कार्यक्रम सुचारू रूप से हो अगले तीन वर्षों से किया जा रहा है।

पहाड़ी एवं वनांचल क्षेत्र होने से पाली ब्लॉक में ठंड काफी बढ़ गई है।गर्म कंबल मिलने से ग्रामीण , बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुषों में खुशी का माहौल था।

एवं उन लोगों के द्वारा मन से भारतीय स्टेट बैंक शाखा पाली धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

सुरेंद्र सिंह ठाकुर पाली