Share this News

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर प्रहार जारी है। इसी कड़ी में रविवार (1 दिसंबर) को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को मार गिराया। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह करीब 5:30 बजे ग्रेहाउंड्स के जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। यह मुठभेड़ चलपका जंगल क्षेत्र में हुई। शीर्ष सूत्रों के मुताबिक इस मुठभेड़ में मारे गए लोगों में माओवादियों के कुछ बड़े नेता भी शामिल हैं।

फरार साथियों की तलाश में जुटी पुलिस

सुरक्षाबलों से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबल इथुरुनगरम के चलपका के पास जंगल क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहे थे। इस दौरान नक्सलियों ने हमारे जवानों को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में 7 नक्सलियों को गोली लगी और वे मारे गए। जवानों की टीमें अभी भी इलाके में नक्सलियों की तलाश में जुटी हुई हैं। एक अधिकारी ने बताया कि इस मुठभेड़ में मारे गए कुछ नक्सलियों की पहचान कर ली गई है। इनमें कुरसम मंगू, एगोलापु मल्लैया, मुसाकी देवल, मुसाकी जमुना, जय सिंह, किशोर और कामेश शामिल हैं। सुरक्षा बलों ने इनके पास से कई आधुनिक हथियार बरामद किए हैं।