Share this News
कटघोरा 26 जून ( कोरबा 24 न्यूज़ ) :- कोरबा के कटघोरा वन मंडल द्वारा पौध तुहर द्वार योजना के तहत हरियारी रथ का शुभारंभ गई है, इस योजना के तहत पौध रोपड़ को जोर दिया जाएगा, इसके लिए लोगो को निःशुल्क पौधे प्रधान किये जायेंगे, अच्छी बात ये है कि लोगो को विभाग द्वारा घर पहुच सेवा प्रदान की जाएगी, 25 जून को हरियाली रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर और पाली तनाखार विधायक सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा द्वारा योजना की शुरुआत की गई है,
पेड़ की अवैध कटाई और औषधियों के नुकसान के मामले में हमेशा सवालों के घेरे में रहे कोरबा जिले का कटघोरा वन मंडल इन दिनों वन प्रेम के लिए सुर्खियों में है, कटघोरा वनमंडल द्वारा जंगल को बचाने के लिए नई पहल की शुरुवात की गई है, हरियाली रथ योजना के तहत इलाके में घर घर पौधे वितरित किये जायेंगे, विभाग द्वारा घर पहुच सुविधा दी जाएगी, इस योजना के तहत फलदार, वानिकी और औषधि प्रजाति के पौधे रोपित किये जायेंगे, विभाग द्वारा इसके लिए नंबर भी जारी किए गए है जिसमे कॉल कर इलाके के रहवासी अपने पसन्दीदा पौधे मंगा सकते है,
वर्तमान में विभाग के पास करीब 6 लाख पौधे उपलब्ध है जिनका निःशुल्क वितरण किया जाना है, इस योजना के तहत 25 जून से 31 जुलाई तक पौधों का वितरण किया जाएगा, वैसे तो कोरबा और कटघोरा वन मंडल द्वारा पौध वितरण काफी समय से किया जा रहा है लेकिन इस बार निशुल्क पौध वितरण के साथ घर पहुच सुविधा की शुरुवात की गई है, योजना का शुभारंभ कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर और पाली तनाखार विधायक मोहित केरकेट्टा ने हरियाली रथ को हरी झंडी दिखाकर किया,
वनों को बचाने के लिए हरियाली रथ योजना काफी महत्वपूर्ण है, मगर लोगो को महज पौधे वितरित कर इस योजना को सफल नही बनाया जा सकता, इसके लिए विभाग के अफसरों को पौधों के विकास की नियमित निगरानी भी करनी होगी वरना वन की सुरक्षा के तमाम योजनाओं की तरह इस अहम योजना को फ्लॉप होने में देर नही लगेगी,
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कवर पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल कटघोरा वन मंडल अधिकारी समा फारुकी, अजय सैनी आशुतोष शर्मा अमन हसन मंडल कर्मचारी के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे ।