Share this News
पेंड्रा28सितंबर(krb24news): नवगठित जिले में 10 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं, जिले के तीनों थाना प्रभारी बदल दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने इसके लिए आज आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के मुताबिक मनीष सिंह परिहार मरवाही थाना प्रभारी बनाए गए हैं, युवराज तिवारी को पेंड्रा थाना का प्रभार सौंपा गया है और सोनल ग्वाला को गौरेला थाना प्रभारी बनाया गया है।
बता दें कि इसे प्रशासनिक कसावट के रूप में भी देखा जा रहा है। मरवाही विधानसभा में उपचुनाव के पहले थाना प्रभारी को बदला गया है।संभावना है कि कल चुनाव आयोग की बैठक में उपचुनाव की तारीखों का एलान हो जाए।