Share this News
भिलाई : भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी ने IIT BHILAI के एनुअल फंक्शन में अश्लीलता परोस दी। कार्यक्रम के दौरान यश की स्पीच में गालियां और मास्टरबेट की बातें सुनकर वहां बैठे प्रोफेसर और उनके परिवारवालों को कान बंद करना पड़ गया।
IIT BHILAI भिलाई के डायरेक्टर राजीव प्रकाश के मुताबिक IIT में हर साल यहां के बच्चे कंट्रीब्यूशन कर एनुअल फंक्शन कराते हैं। जिसे मेराज नाम दिया गया है। 9 नवंबर की रात मेराज के आयोन में गाने, बैंड और कॉमेडी के लिए सेलिब्रिटी को बुलाया गया था। जिसमें स्टैंडअप कॉमेडियन और अश्लील स्पीच देने के लिए पॉपुलर और यू-ट्यूबर यश राठी को बुलाया गया था।
यश ने कार्यक्रम की शुरुआत तो इंग्लिश स्पीच से की, लेकिन जैसे ही उन्होंने हिंदी में बोलना शुरू किया, इतने अश्लील और गंदे शब्दों का उपयोग किया कि वो वहां बैठे स्टूडेंट्स और प्रोफेसर तक से नहीं सुना गया। हालांकि यश पूरा समय नहीं बोल पाए और आयोजकों ने उन्हें बीच में ही रोक दिया।
इसके बाद से यश का अश्लील स्पीच सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इससे IIT BHILAI की तहजीब, संस्कार और ख्याति पर सवाल उठ रहे हैं। कई सामाजिक संस्थाओं ने इसका विरोध कर दिया है।