Share this News
Raviwar Ke Upay: सप्ताह का रविवार का दिन भगवान सूर्य देव को समर्पित है। इस दिन सूर्य देव की पूजा करने से निरोगी शरीर का आशीर्वाद प्राप्त होता है। रविवार के दिन भगवान सूर्य की उपासना करना अत्यंत फलदायी माना जाता है। रविवार के दिन भगवान भास्कर को जल अर्पित करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। तो आइए जानते हैं कि रविवार के दिन किन उपायों को करना फलदायी होता है।
1. अगर जॉब में आपका प्रमोशन कई दिनों से रुका हुआ है तो आज के दिन सूर्य देव को जल अर्पित करें और उनके इस मंत्र का 11 बार जप करें। मंत्र है-‘ऊँ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्याय श्रीं।’
आज के दिन ऐसा करने से जल्द ही आपका प्रमोशन होगा।
2. अगर आप अपने कार्यों की सफलता को स्थायी रूप से बनाये रखना चाहते हैं तो आज के दिन मंदिर में बाजरा दान करें। साथ ही हाथ जोड़कर सूर्य देव को नमस्कार करें। आज के दिन ऐसा करने से आपके कार्यों की सफलता स्थायी रूप से बनी रहेगी।
3. अगर कुछ दिनों से पिता के साथ आपके संबंधों में कड़वाहट बनी हुई है तो आज आपको सूर्य देव के इस मंत्र का 51 बार जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है- ॐ ह्रां ह्रीं हौं स: सूर्याय नम:। आज ऐसा करने से आपके संबंधों से कड़वाहट दूर होगी और धीरे-धीरे करके आप दोनों के बीच प्यार का रिश्ता बनने लगेगा।
4. अगर आप बेहतर स्वास्थ्य के साथ ही लंबी आयु भी पाना चाहते हैं तो आज आपको सूर्य देव के इस मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए।सूर्य देव का मंत्र इस प्रकार है – ऊँ घृणिः सूर्याय नमः।
आज इस मंत्र का जप करने से आपको बेहतर स्वास्थ्य के साथ ही लंबी आयु भी प्राप्त होगी।
5. अगर आप अपने आस-पास पॉजिटिव ऊर्जा में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो आज आपको सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए और जल अर्पित करते समय सूर्य देव के इस मंत्र का जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है- ऊँ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्याय श्रीं।
6. अगर आपके दांपत्य जीवन से खुशियां कहीं गुम हो गई हैं, तो उन खुशियों को जीवन में फिर से वापस लाने के लिए आज के दिन रात को सोते समय दो कपूर की टिकिया और थोड़ी-सी रोली लेकर अपने सिरहाने के पास रख लें। अगले दिन सुबह उठकर कपूर की टिकिया को घर के बाहर जला दें और रोली को एक पानी भरे गिलास या लोटे में डालकर सूर्य भगवान को अर्पित कर दें।
7. जो लोग नौकरी में हैं और अपना मनपसंद जगह पर ट्रांसफर करवाना चाहते हैं, वो आज के दिन सूर्य देव को बाजरे के दाने मिला हुआ जल अर्पित करने के साथ ही उनके इस मंत्र का 11 बार जाप भी करें। मंत्र है- ‘ऊँ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:।’
8. आंखों की समस्या से बचने के लिए रविवार के दिन सुबह के समय सूर्य देव को तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं। लोटे में शुद्ध जल भरकर उसमें चावल भी मिलाएं और मन ही मन सूर्य देव की आराधना करें। ऐसा करने से आपकी समस्या का जल्द ही हल निकलेगा।
9. लंबी आयु पाने के लिए रविवार के दिन काली गाय की सेवा करें। साथ ही अपने बड़े भाई की सेवा करने से आपकी आयु में वृद्धि होगी। अपने बौद्धिक विकास के लिए रविवार के दिन चांदी का चौकोर टुकड़ा अपने पास रखें या फिर नारियल तेल और बादाम में से किसी एक वस्तु का मंदिर में जाकर दान करें, ऐसा करने से आपका दिमाग तेज होगा।
10. अगर बहन या बुआ के साथ आपके रिश्तों में कड़वाहट बनी हुई है तो आज के दिन आपको अपने भोजन में से एक रोटी निकालकर अलग रखनी चाहिए और उसके तीन हिस्से करने चाहिए। अब उन तीन हिस्सों में से एक हिस्सा गाय को खिला दें, एक हिस्सा कौवे के लिए रख दें और एक हिस्सा कुत्ते को खाने के लिए दें।
11. अगर आपको लगता है कि आपके करीबी बिजनेस में आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, तो एक कटोरी हरे मोटे मूंग लेकर आज पूरा दिन नमक वाले पानी में भिगोएं और अगले दिन भिगोये हुए मूंग को नमक वाले पानी में से निकालकर, साफ पानी से धोकर किसी जानवर को खिलाएं।