Share this News

कोरबा पाली/16 नवंबर 2024 (KRB24NEWS)
बाल दिवस के अवसर पर पूर्व माध्यमिक शाला फुलवारी पारा में न्योता भोजन का आयोजन बहुत ही अच्छे तरीके से किया गया न्योता भोजन में बच्चो के साथ शाला प्रबंध समिति के सदस्य,गणमान्य नागरिक ,

सरपंच और पंच के साथ ही संकुल के अंतर्गत आने वाले संस्था के प्रधान पाठक एवम शिक्षको को भी आमंत्रित किया गया था कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या दयानी मां सरस्वती का पूजन एवम देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया कार्यक्रम में स्कूल के बच्चो द्वारा सामान्य ज्ञान की बाते और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई इसका श्रेय श्री मती बीनू पोर्ते मैडम का मार्ग दर्शन और पूरे स्टाफ के मेहनत को जाता है

पूरा स्टाफ एक टीम एक यूनिट की तरह कार्य कर एक सफल कार्यक्रम का आयोजन हुवा साथ ही बच्चो के द्वारा प्रस्तुत प्रदेश और राजधानी का नाम, सुभाषित श्लोक,हाथ धोने का तरीका,गणित का दैनिक जीवन में उपयोग ,सराहनीय रहा कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री घनश्याम पटेल,अध्यक्षता श्री मति बीनू पोर्ते मेम, विशिष्ट अतिथि श्री शशि भूषण पेगोर व्यख्याता हाई स्कूल परसदा,श्री बी पी साहू सर प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला परसदा रहे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री पेगोर सर द्वारा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त करने पर जोर दिया साथ ही बच्चो को अधिक से अधिक मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया गया और किसी भी स्थिति में हार न मानने की सीख दी गई,श्री साहू सर द्वारा बच्चो को बाल दिवस के शुभकामनाएं देने के खूब मेहनत करने के लिए कहा गया

जिससे आप के परिवार गांव और स्कूल का नाम रोशन हो, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर श्रीमती पोर्ते मैडम ने शिक्षा के संस्कार वान होने एवम अनुशासन का पालन करने और स्कूल के साथ ही घर पर भी स्वाध्याय करने को कहा और साथ अपने से बड़ों माता पिता गुरु जनों का सम्मान करने की सीख दी साथ ही उपस्थित जन प्रतिनिधि शिक्षक माताओं का बाल दिवस और न्योता भोजन में शामिल होने पर आभार व्यक्त किया गया

कार्यक्रम का संचालन कुमारी गिरजा यादव छात्रा कक्षा 8 वी द्वारा किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक श्री जी डी बंजारे सर,श्री नोहर साहू सर, श्री मति आशा दुबे,श्रीमती लूसिया तिर्की मेम,श्रीमती भारती भोसले,श्रीमती रीतू अरोरा,श्री बी आर दिवाकर,श्री डी पी भारद्वाज,श्रीमती एस बी नागवानी,श्रीमती शकुंतला मांडवा,श्रीमती चंद्र किरण जोशी,श्री ललित जगत,और कार्यक्रम में फोटो ग्राफी श्री पंकज मिश्रा सर के द्वारा किया गया कार्यक्रम में संकुल समन्वयक विनय पांडेय भी उपस्थित रहे।
