Share this News
पुनर्वास एवं एच.पी.सी वेतन भुगतान, विसंगति निराकरण की मांग
कोरबा पाली/9नवंबर 2024 (KRB24NEWS)
एसईसीएल कोरबा एरिया अंतर्गत सराईपाली परियोजना से प्रभावित भूविस्थापित परिवारों की पुनर्वास, आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती व एचपीसी दर से वेतन भुगतान विसंगति की समस्या के निराकरण को लेकर पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम( गोगपा सुप्रीमो)ने बिलासपुर मुख्यालय पहुंचकर सीएमडी से मुलाकात की। समस्याओं को निर्धारित समयावधि में निराकरण की मांग की गई। विधि सम्मत कार्रवाई व निराकरण न होने की स्थिति में पुनः खदानबंदी, धरना प्रदर्शन व हड़ताल की चेतावनी दी गई है। विधायक श्री मरकाम ने सीएमडी से मुलाकात कर बताया कि एसईसीएल सराईपाली खुली खदान के लिए बुड़बुड़ की भूमि का अधिग्रहण किया गया है। खनन क्षेत्रों के किसान व निवासियों की आज पर्यंत तक पुनर्वास की कार्रवाई लंबित है। जिसके कारण भूविस्थापित कल्याण समिति बुड़बुड़ व समस्त प्रभावितों द्वारा 5 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ किया गया था। जिसे 6 नवंबर को उनकी मध्यस्थता में उपस्थित समिति पदाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली, पुलिस व एसईसीएल अफसरों के मध्य चर्चा उपरांत समाप्त कराया गया। चर्चा उपरांत प्रति परिवार तीन लाख रुपए विस्थापन राशि तथा अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि 5 लाख कुल 8 लाख रुपए करने व मुख्यालय में लंबित प्रस्ताव को दो माह के भीतर एसईसीएल बोर्ड से अनुमोदन लेने समझौता हुआ है। उन्होंने सीएमडी से आग्रह किया है कि प्रभावित ग्राम बुड़बुड़ के किसानों व ग्रामीणों की पुनर्वास व आउटसोर्सिंग के तहत एसईसीएल में कार्यरत ठेका कंपनियों द्वारा अकुशल श्रमिकों, चालकों की भर्ती व एचपीसी दर से की जाने वाली वेतन भुगतान विसंगति को दिए गए निर्धारित समयावधि में निराकरण किया जाए। निराकरण या विधि सम्मत कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में पुनः ग्रामीणों, प्रभावित किसानों को आंदोलन के लिए बाध्य होना ना पड़े
ग्राम करतली अंबिका परियोजना अर्जन प्रक्रिया व्यापक विसंगति पूर्ण
पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम ने विसंगतिपूर्ण अर्जन के संबंध में निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग की है। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र द्वारा प्रस्तावित अंबिका ओपन कास्ट परियोजना करतली की अर्जन प्रक्रिया की गई है, जो विसंगतिपूर्ण है। इस संबंध में ग्रामवासियों द्वारा पुनः अपनी संपत्तियों की गणना व आंकलन करवाने पत्र के माध्यम से निवेदन किया गया है। ग्रामीणों के पत्र पर विचार करते हुए विसंगतिपूर्ण गणना व आंकलन को नए सिरे से कराने मांग रखी है। जिससे ग्रामवासियों को अपनी संपत्तियों का सही मुआवजा राशि प्राप्त हो सके।जिसपर तत्काल सीएमडी के द्वारा संबंधित विभाग में दस्तावेजों को भेजने कहा गया। सभी समस्याओं पर बिंदु वार चर्चा हुईं सभी पहलु पर सकारात्मक बात हुई।माननीय विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम के साथ उनके विधायक प्रतिनिधि कुलदीप सिंह मरकाम एवं जीत बिंझवार एसईसीएल विधायक्त प्रतिनिधि आदि बिलासपुर सीएमडी कार्यालय पहुंचे थे।