Share this News
कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कटघोरा थानांतर्ग हुंकरा पहाड़ी के पास एक युवक की अधजली लाश पाई गई। शव मिलने से मौके पर हड़कंप मच गया। मृतक की शिनाख्ती नहीं हो पाई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
मौके पर एक जोड़ी चप्पल और साइकिल पाई गई है, जिससे आशंका है कि रात में शराब पीने के दौरान आपसी विवाद में घटना हुई होगी। शव को पेट्रोल से जलाया गया होगा फिर उसे पहाड़ से नीचे फेंक दिया गया होगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सुबह-सुबह दिशा मैदान के लिए मौके पर पहुंचे लोगों ने जब लाश देखी तब सरपंच के साथ ही कटघोरा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मृतक की शिनाख्ती का प्रयास किया जा रहा है।