Share this News

दुर्ग : भिलाई में हत्या के आरोपी एक युवक का जेल से बाहर आते ही मर्डर हो गया। मर्डर उसके ही दोस्त ने किया है। गौरा-गौरी पूजा के दौरान धीरज महानंद (25) और उसके दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई थी।

ये बहस जल्द ही खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई और फिर धीरज के एक दोस्त ने उस पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ 15 -16 वार कर दिए। आस-पास मौजूद लोगों की मदद से धीरज का अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई हे। लेकिन आरोपी को अब तक पुलिस पकड़ नहीं पाई है।

एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर ने बताया कि धीरज ने बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में हत्या की एक वारदात को अंजाम दिया था। इसी मामले में वो जेल में बंद था और कुछ दिन पहले ही बाहर आया था। रविवार शाम करीब पांच बजे जानकारी मिली कि उसकी हत्या हो गई है।