Share this News
नई दिल्ली : दिवाली के अगले ही दिन शुक्रवार, एक नवंबर को तेल कंपनियों ने महंगाई के मोर्चे पर झटका दिया है. आज से कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर महंगा हो गया है. ताजा रेट के मुताबिक कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 62 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इंडियन ऑयल के अनुसार, राजधानी दिल्ली में कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1802 रुपये हो गई है.
कोलकाता में 19 किलो वाले कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1911.50 रुपये हो गए. मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर महंगा होकर 1754.50 रुपये हो गया. वहीं, चेन्नई में इसका रेट 1964.50 रुपये हो गया. मुंबई में कमर्शियल LPG के रेट में 62 रुपये का इजाफा हुआ है. कोलकाता में कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 61 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. चेन्नई में कमर्शियल LPG सिलेंडर 61.50 रुपये महंगा हुआ है.
हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं. अगस्त, सितंबर और अक्टूबर के महीने में भी कमर्शियल रसोई गैस की कीमतों में इजाफा हुआ था. यह लगातार चौथा महीना है, जब कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं. बता दें कि कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल होटल रेस्टोरेंट जैसी व्यवसायिक जगहों पर ही किया जाता है. इनका घरेलू इस्तेमाल नहीं किया जाता है.