Share this News
रायपुर24सितंबर(krb24news) : कोरोना संक्रमित डीएसपी लक्ष्मण राम चौहान की मौत हो गई है। इस खबर की पुष्टि AIIMS प्रबंधन ने की है।
मिली जानकारी के अनुसार डीएसपी लक्ष्मण राम चौहान को कोरोना संक्रमित होने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। बुधवार को उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।
बता दें कि लक्ष्मण राम वर्तमान में रायपुर में पदस्थ थे और राजनांदगांव जिले के छुई खदान ब्लॉक के रहने वाले थे।