Share this News

कोरबा/पाली 23 सितंबर ( KRB24NEWS ) : नगर के नया बस स्टैंड, मुख्य मार्ग किनारे स्थित आस्था ढाबा एवं भोजनालय के संचालक को ढाबा के भीतर शराब परोसते पुलिस ने पकड़ा है।जिसके कब्जे से भारी मात्रा में देशी शराब भी जब्त किया गया है।मामले में आरोपी को जेल दाखिल करा दिया गया है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पाली के नया बस स्टैंड मुख्यमार्ग किनारे पाली निवासी राधे जायसवाल पिता स्व. निब्बू लाल 50 वर्ष द्वारा आस्था नामक ढाबा एवं भोजनालय का संचालन किया जाता है।जहाँ संचालक द्वारा ढाबा की आड़ में आबकारी शराब बेचने एवं परोसने का काम लंबे समय से करते आ रहा था।बीते 20 सितंबर को मुखबिर के माध्यम से स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि उक्त ढाबा का संचालक राधे जायसवाल द्वारा ढाबा के भीतर भारी मात्रा में आबकारी शराब बिक्री के लिए रखा हुआ है तथा शराबियों को बैठाकर परोस रहा है।सूचना उपरांत पुलिस मौके पर पहुँची जहाँ संचालक को शराब पिलाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया वहीं तलाशी लेने पर ढाबे से 30 पाव देशी मदिरा प्लेन के साथ बिक्री की रकम 24 सौ रुपए भी जब्त किया गया।आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक- 224/20, धारा 34 (2) की कार्यवाही करते हुए न्यायलय में पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल दाखिल करा दिया गया।

शराब परोसने के मामले में आरोपी पहले भी खा चुका है जेल की हवा:-

आरोपी राधे जायसवाल ढाबा संचालन की आड़ में शराबियों को बैठाकर शराब परोसने के मामले में पहले भी जेल की हवा खा चुका है।आरोपी लंबे समय से उक्त कृत्य में लिप्त है तथा सुबह से ही उसके ढाबे में पियक्कड़ों का जमघट लगने के साथ बेखौफ बैठाकर पिलाने की उत्तम व्यवस्था प्रदान किये जाने के साथ उक्त गतिविधि देर रात तक संचालित होता था।जहाँ आसानी से देशी- अंग्रेजी शराब की उपलब्धता रहती थी।फिलहाल पुलिस की इस कार्यवाही से पाली थाना सीमान्तर्गत अन्य होटलों- ढाबों जहाँ शराब बिक्री की जाती रही है उन संचालकों के हौसले पस्त हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *