Share this News
राजनांदगांव 24 सितम्बर ( KRB24NEWS ) : शहर में एक हफ्ते में दो बड़ी हत्या की वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है। इस बार फल मंडी में गोल्डी मरकाम नामक युवक की 7 लोगों ने मिलकर हत्या कर दी। वहीं एक अन्य युवक प्रतीक गंभीर रूप से घायल है और जिला अस्पताल में भर्ती है।
आपको बता दें कि शहर में 1 सप्ताह में यह दूसरी हत्या हुई है। 7 आरोपियों में 4 लोगों ने थाने में सरेंडर कर दिया है और 3 की तलाश की जा रही है।इस वारदात को आपसी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है। इस हत्याकांड के बाद दो परिवारों में विवाद होने की आशंका है, जिसकी वजह से पुलिस ने दोनों घरों के सामने पहरा लगा रखा है। हत्याकांड के बाद राजीवनगर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। यह पूरा मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र के राजीवनगर शीतला मंदिर चौक का है।