Share this News

रजकम्मा (पाली)26 अक्टूबर 2024 (KRB24NEWS)

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य को पूर्ण करने हेतु पालक,बालक और शिक्षक की मेगा बैठक का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि कृष्णा यदु शाला विकास समिति के अध्यक्ष,विशिष्ट अतिथि नीलेश यदु जनपद सदस्य,

सत्यनारायण ध्रुव पूर्व सरपंच अनिल ध्रुव विधायक प्रतिनिधि का आत्मीय स्वागत प्रभारी प्राचार्य पुष्पक प्रसाद साहू ने किया।बैठक के उद्देश्य और उपयोगिता पर संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता ने प्रकाश डाला।मुख्य अतिथि के आसंदी से कृष्णा यदु ने कहा कि हमारा यह विद्यालय किसी भी प्राइवेट स्कूल से कम नही है,आज जितने भी सफल आई ए एस,उच्च अधिकारी और प्रतिष्ठित राजनेता है।

सब शासकीय स्कूल की ही देन है।नीलेश यदु ने पालक,बालक और शिक्षक तीनों स्तंभ को विद्यार्थी विकास के लिए पूरक बताया।अनिल ध्रुव विधायक प्रतिनिधि ने बैठक में पालकों की शत प्रतिशत उपस्थिति पर जोर दिया।सत्यनारायण ध्रुव ने अपने विद्यार्थी जीवन को याद करते हुए बताया कि गुरु की डांट और मार कभी निरर्थक नही होता। पालकों का प्रतिनिधित्व करते हुए तरुण पैकरा ने विद्यार्थियों को मोबाइल ,फेसबुक,इंस्टाग्राम से दूरी बनाए रखने को कहा।तत्पश्चात पालकों के समक्ष उनके पाल्यो के त्रैमासिक परीक्षा के परिणाम,मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं की समीक्षा की गई,भविष्य में उत्तम परिणाम के लिए आवश्यक टीप दी गई।अगले चरण में दीपावाली मिलन अंतर्गत विद्यार्थियों के मध्य “दिया सजाओ “प्रतियोगिता रखी गई थी।

सुंदरता और रंगों के मेल से अभिभूत अभिभावकों एवं अतिथियों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम संयोजक श्रीमती कुमुदिनी राम और श्री मती कमलेश्वरी साहू को साधुवाद दिया। तमसो मा ज्योतिर्मय के प्रतीक दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता विनोद जायसवाल ने एवं आभार प्रभारी प्राचार्य पुष्पक साहू ने व्यक्त किया।कार्यक्रम में सी ए सी जीवन सिंह मरकाम,कुश बघेल,भोला अहीर, दिलभारत, समारबाई, धरम कुमार टेकाम,बंधन सिंह पोर्ते, सफरी बाई, देवदास महंत सहित पालक गण उपस्थित थे।