Share this News

कोरबा पाली 26 अक्टूबर 2024 (KRB24NEWS)
श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय कोरबा में जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत ऐतिहासिक सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान के विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यशाला के मुख्य अतिथि वनवासी कल्याण आश्रम कोरबा के अध्यक्ष व पूर्व युवा आयोग के सदस्य रघुराज सिंह उइके उपस्थित रहे।

मुख्य वक्ता के रुप में उपस्थित रघुराज सिंह उइके ने जनजातीय समाज के विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों के विषय पर चर्चा की । उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग प्रांत में जनजातीय समाज के वीरों ने स्वतंत्रता के लिए अपना योगदान दिया।

श्री उइके ने बिरसा मुंडा और अन्य जनजातीय नायकों के योगदान पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में प्राचार्य मनोज कुमार झा, राजेश कुमार एक्का,किरण वाजपेयी,कोहन लाल साहू समस्त छात्र -छात्राये उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम सफलता पुर्वक सफल हुआ।
