Share this News

जिला पंचायत सदस्य रामेश्वरी विजय बहादुर जगत कार्यक्रम मे हुये सम्मिलित
कोरबा पाली/26 अक्टूबर 2024 (KRB24NEWS)
पाली विकासखंड के सपलवा दुर्गा चौक नव निर्मित मंच मे विजयादशमी के अवसर पर धीरमन दास का गम्मत कार्यक्रम किया गया। नवनिर्मित मंच जिला पंचायत निधि से मिलने पर ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है। उसी मंच पर इस वर्ष ग्रामीणों के द्वारा दुर्गा जी विराजित कर सभी प्रकार के कार्यक्रम आयोजन किया जा रहे हैं। इस प्रकार का आयोजन हर वर्ष दशहरा के अवसर पर ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए किया जाता रहा है।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे जिला पंचायत सदस्य रामेश्वरी विजय बहादुर जगत के द्वारा कहा कि-विजयादशमी का पर्व असत्य पर सत्य का विजय का प्रतीक है । यह पर्व हमें समाज में व्याप्त आसुरी प्रवृत्ति को समाप्त कर शांति, सद्भाव और आपसी भाईचारा स्थापित करने का संदेश देता है । भगवान श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात कर सदाचार के मार्ग पर चलने का संकल्प लें,जिससे सामाजिक समरसता स्थापित हो सके। उन्होंने कहा आधुनिक संदर्भों में विजयादशमी मनाने की सार्थकता तभी है ।

जब हम आंतरिक और बाहरी चुनौतियों की पहचान कर उनका समाधान करें और भीतर की बुराइयों पर विजय प्राप्त कर सदगुणों का विकास का संकल्प लेवे । एवं आदिशक्ति जगजननी माँ दुर्गा की कृपा सभी पर बनी रहे।इस अवसर पर सरपंच खुश्बू ललित सिंह,उप सरपंच आश्रित कुमार जनपद सदस्य राजकुमार कंवर,धनीराम,पंचराम, बंधुराम,होरी लाल कैलाश कुमार,संतराम, रामचरण,राजकुमार, शिव कुमार महिलागे महेश, मेदो राम, कन्हैया लाल,गंगा बाई, शकुन्ति बाई, बृज पाल, नोहर,शिव चरण,सावन कुमार (पूर्व सरपंच) उपस्थित थे।
