Share this News
बिलासपुर : पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में पचपेड़ी थाना के ग्राम पताईडीह के दो भाइयों ने गांव के ही एक व्यक्ति की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक की पहचान बबलू जांगड़े (40 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी धन्नू काठले (44 वर्ष) और सुरेश काठले (39 वर्ष), दोनों मृतक के परिचित हैं और उसी गांव के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बताया कि धन्नू और सुरेश ने बबलू को एक लेबर सरदार से भट्टा में काम के लिए बाहर भेजने के लिए 60,000 रुपये दिलवाए थे। लेकिन बबलू काम पर नहीं जा रहा था और उसने पैसे भी वापस नहीं किए। इसी विवाद को लेकर 24 अक्टूबर की सुबह लगभग 9 बजे बबलू जब आरोपियों के घर के पास पहुंचा, तो उनमें विवाद हो गया। आरोप है कि धन्नू और सुरेश ने लाठी, डंडा और लोहे की रॉड से बबलू पर हमला किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। बबलू को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मृतक के भाई प्यारेलाल ने पुलिस को सूचना दी, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।