Share this News
कवर्धा : जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल कल यानि गुरुवार देर रात पंडरिया SDM के सरकारी वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि बाइक सावार युवक का पैर कटकर अलग हो गया। बताया जा रहा है हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल घायल युवक को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला पोंडी थाना क्षेत्र का है, जहां मानिकपुर राईस मिल के पास कल देर रात पंडरिया SDM के सरकारी वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान SDM वाहन में मौजूद नहीं थे। वहीं, ड्राइवर नशे में धुत था। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।