Share this News

बिलासपुर : कोरबा में रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि वह किसी काम से शहर आई थी। काम निपटाने के बाद वह कोरबा जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान काेरबा में रहने वाला आकाश दिव्य वहां आया। युवती उसे पहचानती थी।

युवक ने उसे कोरबा छोड़ने की बात कही। पहचान होने के कारण युवती उनकी कार में बैठ गई। इसके बाद युवक कार को सुनसान जगह पर ले गए। वहां पर सुभाष भारद्वाज ने युवती से शारीरिक संबंध बनाया। उनकी हरकताें से डरी युवती किसी तरह वहां से भाग निकली।

रात होने के कारण युवती दूसरी बस से कोरबा चली गई। घर पर स्वजन को पूरे मामले की जानकारी देने के बाद युवती ने कोनी थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की। युवती की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपित सुभाष और उसके सहयोगियाें को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम आकाश दिव्य, मौसम दिव्य और सुभाष भारद्वाज है।